Narendra Modi जब फंस गए Publicके बीच, SPG की अटकी सांस | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-12 44

गुजरात चुनाव के आखिरी दिन नरेंद्र मोदी ने सी-प्लेन की सवारी की और अंबाजी ंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.. मोदी को रोड शो की अनुमती नहीं मिलने के बाद ऐसा हुआ की बीजेपी ने प्लान बी में प्लेन की इंट्री कराई और आकाश से लेकर जमीन तक पर प्रचार के करने मोदी उतर गए.. गुजरात के लोगों के बीच नरेंद्र मोदी काफी लोकप्रिय हैं ऐसे में हर कोई उनसे मिलना चाहता है.. रोड से जाते वक्त एक मौका ऐसा आया जब लोगों की भीड़ ने प्रधानमंत्री मोदी को घेर लिया.... हालांकी नरेंद्र मोदी के साथ उनकी एसपीजी सुरक्षा के जवान चल रहे थे.. लेकिन जनता को रोकना कुछ समय के लिए उनके लिए भी मुश्किल दिख रहा था,... मोदी के कारवां रूका मोदी ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया.. फिर एसपीजी ने लोगों को आगे बढ़ने का इशारा किया जिसके बाद मोदी का कारवां आगे बढ़ा.